देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज शासकीय आवास में महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य एवं उत्तराखण्ड की गौरव, क्रिकेटर स्नेह राणा ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश और उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि स्नेह राणा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और संघर्षशीलता से देश और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया जाएगा सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा जैसी खिलाड़ी उत्तराखण्ड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, नौकरी और आर्थिक सहायता जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यह उपलब्धि उत्तराखण्ड की खेल प्रतिभाओं के लिए एक नया प्रेरक अध्याय है।

READ MORE: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भूमि रजिस्ट्रेशन के संबंध में की समीक्षा बैठक, कहा- प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी करें

स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को जो सहयोग मिल रहा है, उससे राज्य में खेलों का वातावरण और अधिक सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।