अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना पर आज पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर के अवसर पर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद परिवारों को उनके निवास स्थान में जाकर उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मान में उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह और राशि भेंट की गई.
राज्योत्सव के मौके पर जिले के 14 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व 10 शहीद परिवार का सम्मान किया गया. छत्तीसगढ़ी व्यंजनों एवं फलों से भरी टोकरी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया है.
राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना देते हुए अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक एसडीएम लविना पांडेय एसडीओपी राजेश जोशी सहित अधिकारीगण ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद परिवार का सम्मान उनके घरों में पहुंचकर सम्मान किया है.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए अधिकारियों ने जिले के स्व. बद्रीप्रसाद सोनी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी सावित्री सोनी एवं परिवार का सम्मान किया है.