Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के हेल्थ को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा मंगलवार रात अपने घर पर बेहोश हो गए थे। गोविंदा को उपनगरीय जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उनके वकील और दोस्त ललित बिंदल ने इसकी पुष्टि की है।
गोविंदा को घर पर बेहोश होने के बाद रात 1 बजे के करीब अस्पताल में एडमिट किया गया था। जानकारी के अनुसार डिसओरिएंटेशन के कारण उनकी सेहत बिगड़ी है। अभी ताजा अपडेट के मुताबिक एक्टर की तबीयत ठीक है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता के कई मेडिकल टेस्ट हुए हैं रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
गोविंदा के दोस्त ललित बिंदल ने कहा कि गोविंदा जी को अचानक बेहोश होने के बाद क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में है।उन्होंने बताया कि अभिनेता के सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर पर नजर रखी जा रही है और डॉक्टर आवश्यक जांचें कर रहे हैं। अब रिपोर्ट्स और न्यूरो कंसल्टेशन की राय का इंतजार है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
पहले गोली लगने के चलते हुए थे भर्ती
हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना ने खुलासा किया था कि वह अपने पिता को अस्पताल लेकर गई थीं, जहां उनका ऑपरेशन किया गया और गोली निकाली गई थी। गोविंदा की सेहत को लेकर परेशान लोगों ने उनके लिए दुआ भी की थी। डिस्चार्ज होने के बाद जब गोविंदा सभी के बीच आए तो उन्होंने अपने फैन्स को थैंक्स भी कहा था। बता दें, गोविंदा लंबे वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। पत्नी सुनीता के साथ उनका रिश्ते अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

