Bihar Election Exit Poll: दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद मंगलवार शाम बिहार चुनाव के एग्जिट पोल आए। एग्जिट पोल के अनुमानों (Poll of Polls) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सत्ता में बड़ी वापसी का संकेत मिला है। 17 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स में प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में NDA की वापसी की भविष्यवाणी की है।

बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों से कोई सबसे ज्यादा गदगद है तो वो हैं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)। कई एजेंसियों ने अपने सर्वे में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 60 से 80 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। वहीं 2020 के चुनाव में नीतीश की पार्टी जदयू सिर्फ 43 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक अगर रिजल्ट रहा तो बिहार में की सत्ता में पीएम मोदी (PM Modi) से आगे सीएम नीतीश कुमार निकल जाएंगे। साथ ही बिहार में JDU बड़ा भाई और BJP छोटे भाई के रोल में आ जाएगी।

Bihar Exit Poll Result 2025

SourceNDARJD+JSPOTH
Matrize147-16770-900-22-8
People’s Insight133-14887-1020-23-6
Peoples Pulse133-15975-1010-52-8
Polstrat133-14887-1020-03-5
JVC’s Poll135-15088-1030-13-6
Kamakhya Analytics167-18754-740-22-7
Chanakya130-138100-1080-03-5
TIF Research145-16376-950-00-0
P-Marq142-16280-981-40-3
DV Research137-15283-982-41-8
Praja Poll Analytics1865007

Matrize-IANS और चाणक्य ने अपने सर्वे में जेडीयू को 67 से 75 सीटें दी हैं। वहीं बीजेपी को 65 से 73 सीट मिलने का अनुमान जताया है। वहीं चाणक्य (Chanakya) के आंकड़ों नजर डालें तो बीजेपी को 70 से 75 और जेडीयू को 52 से 57 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 72-82 और जदयू को 59-68 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है।

पोलस्ट्रेट ने अपने सर्वे में भाजपा को 68-72 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। वहीं बीजेपी की सहयोगी सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 55-60 सीटें का अनुमान लगाया है। पोल डायरी ने बीजेपी के 787-95 सीटें की भविष्यवाणी की है। जबकि जदयू के 81-89 सीटें जीततने का अनुमान लगाया है।

2020 में बेहतर नहीं कर पाई थी नीतीश की पार्टी

बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी 2020 के चुनाव में बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। माना जाता रहा है कि चिराग पासवान के कारण नीतीश कुमार को कई सीटों पर 2020 के चुनाव में नुकसान हुआ था। अब इस बार (2025) के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है तो हो सकता है इसका फायदा नीतीश कुमार को मिले।

2020 में किसे कितनी सीटों पर मिली थी जीत?

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल को 75 सीटें, कांग्रेस को 19, सीपीआई (एमएल) को 12, सीपीआई को 2 और सीपीआईएम को 2 सीटों पर जीत मिली थी। एआईएमआईएम पांच सीटों पर जीती थी. वहीं एनडीए की बात करें तो बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 43 सीटों पर जीती थी। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी चार सीट पर और हम को भी चार सीटों पर जीत मिली थी।

2020 के चुनाव के बाद गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल

अलग-अलग एजेंसियों की ओर से भले एग्जिट पोल के आंकड़े जार होने लगे हैं लेकिन 2020 की बात याद करें तो अधिकतर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। कुछ एजेंसियों को छोड़कर यह अनुमान लगाया गया था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। जब चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई तो एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित हो गए। इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m