IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए इसी महीने मिनी ऑक्शन होने जा रहा है. टीमें जितने चाहें उतने खिलाड़ी रिटेन और रिलीज कर सकती हैं. अगर 3 विदेशी मैच विनर नीलामी में आए तो उन पर करोड़ों की बारिश होना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये 3 सूरमा…

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगले सीजन के लिए नीलामी की तैयारी पूरी हो चुकी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी. इस बार कई बड़े नाम रिलीज हो सकते हैं. यही वजह है कि नीलामी खास होने वाली है. 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अगर नीलामी की टेबल तक पहुंचे, तो उनपर पैसों की बौछार होना तय माना जा रहा है.
आईपीएल 2026 की नीलामी 16 नवंबर को हो सकती है. इससे एक दिन पहले यानी 15 नवंबर रिटेंशन लिस्ट सामने आ जाएगी. सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देंगी. 15 तारीख को तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी कि कौन सा खिलाड़ी मार्केट में उतरने वाला है, लेकिन इससे पहले ही कुछ ऐसे क्रिकेटरों के नाम चर्चा में हैं, जिन्हें खरीदे बिना कोई भी फ्रेंचाइजी मौका नहीं गंवाना चाहेगी.
आईपीएल 2026 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर हो सकती है करोड़ों की बारिश
1. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
इंग्लैंड से आने वाला ये तूफानी विकेटकीपर बैटर साल 2025 में अनसोल्ड रहा था, हालांकि मुंबई ने सब्स्टीट्यूट के रूप में उन्हें मौका दिया था. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ दो मैचों में ताबड़तोड़ 85 रन ठोककर ये बताया था कि वो कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं. जॉनी बेयरस्टो का आईपीएल में 146+ का स्ट्राइक रेट उन्हें किसी भी टीम के लिए एक ओपनर का बढ़िया विकल्प बनाता है. अगर यह खिलाड़ी नीलामी में उतरा तो फिर उस पर पैसों की बारिश होना तय है. आईपीएल के 52 मैचों में उनके नाम 34.88 की औसत से 1674 रन दर्ज हैं. वो 2 शतक और 9 फिफ्टी भी ठोक चुके हैं.
2. हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)
ये खिलाड़ी पिछले कुछ सीजन से सनराइजर् हैदराबाद का हिस्सा रहा है. पिछले सीजन टीम ने उन्हें सबसे ज्यादा 23 करोड़ देकर रिटेन किया था, लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि SRH बजट बचाने के लिए उन्हें रिलीज कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो क्लासेन सबसे महंगे बल्लेबाजों में से एक बन सकते हैं, क्योंकि IPL में उनका स्ट्राइक रेट और मैच फिनिश करने की क्षमता लाजवाब है. आईपीएल के 49 मैचों में 34 साल के ये खिलाड़ी169.73 के स्ट्राइक रेट से 872 रन कर चुका है. जिसमें 2 शतक और 7 फिफ्टी हैं. उनके बल्ले से अबतक 89 छक्के भी निकले हैं.
3.कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)
दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर का नाम आते ही हर टीम के लिए दो फायदे दिखते हैं. टॉप ऑर्डर का पावर हिटर और तेज गेंदबाजी विकल्प. जी हां, ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है. इंजरी के चलते उन्होंने IPL 2025 मिस किया था, लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. ग्रीन के नाम 29 मैचों में 707 रन और 16 विकेट दर्ज हैं. अगर वह नीलामी में आते हैं, तो करोड़ों की बोली लगना लगभग पक्का है.

