लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की ट्राफी (Junior Hockey World Cup Trophy) स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए. तमिलनाडु में होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप की ट्राफी स्वागत का ये कार्यक्रम सीएम हाउस में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में खेल मंत्री गिरीश यादव भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करत हुए सीएम ने इस अवसर को अपने और पूरे यूपी वासियों के लिए खुशी का अवसर बताया.

सीएम ने कहा कि ‘ये मेरे और उत्तर प्रदेशवासियों के लिए आह्लादित करने वाला क्षण है जब जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी (Junior Hockey World Cup Trophy) जो 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच में तमिलनाडू के चेन्नई और मदुरई नगरों में होने जा रहा है, इसके 14वें एचआईएफ हॉकी जूनियर विश्व कप की ये ट्रॉफी आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आई है. इस मैच में 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिनमें भारत, जापान, चीन, स्पेन, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड, चीली, आयरलैंड, कनाडा, दक्षिण अफ्रिका, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, इंग्लैंड, मलेशिया, नीदरलैंड, नावेबिया, मिस्र, जर्मनी, अर्जेन्टिना और ओमान ये सभी इसमे प्रतिभाग कर रहे हैं. उत्तरप्रदेश में इस ट्रॉफी का आना, यहां के स्वर्णिम इतिहास का स्मरण करने वाला क्षण भी है.’
इसे भी पढ़ें : पं. मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने युवाओं में संस्कार युक्त शिक्षा के बीज बोए
हॉकी इंडिया में यूपी का योगदान अविस्मरणीय है. हॉकी के जादूगर के रूप में विख्यात मेजर ध्यानचंद इसी धरती पर जन्म लिए थे. उनके नेतृत्व में भारत ने तीन ओलंपिक में हॉकी के लिए गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की थी. उनकी स्मृतियों को बनाए रखने के लिए सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंज स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य कर रही है. जिसमें पहला सत्र इस वर्ष से शुरू हो चुका है. इसके साथ ही भारतीय हॉकी से जुड़े हुए और यशस्वी खिलाड़ी केडी सिंह बाबू भी यूपी में जन्मे थे. बाराबंकी में स्थित उनके पैतृक आवास को एक बेहतर म्यूजिमय के रूप में बनाने के लिए यूपी सरकार ने उस हवेली को लेकर उसमें केडी सिंह बाबू और हॉकी इंडिया के अच्छे म्यूजियम को बनाने की कार्रवाई चल रही है.
यूपी ने कई हॉकी खिलाड़ी दिए- योगी
सीएम ने कहा कि इसके अलावा यूपी ने और भी कई ऐसे हॉकी खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने भारत को सम्मान दिलाया है. जिसमें पद्म पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मत शाहिद, अशोक कुमार, रविंद्र पाल, सैय्यद अली, डॉ. आरपी सिंह, सुजीत कुमार, अब्दुल अजीत, सुबोध खंडेकर, रजनिश मिश्र, मोहम्मद शकील, देवेश सोहान, एमपी सिंह, जगबीर सिंह, विवेक सिंह, राहुल सिंह, दानिश मुतजबा, ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल, प्रेम माया, रंजना श्रीवास्तव, मंजू बिष्ट, पुष्पा श्रीवास्तव, रजनी जोशी, वंदना कटारिया, रितुशाहु कुमारी, आर्या, प्रीति दुबे जैसे हॉकी के खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

