हम अक्सर स्किन और हेयर केयर के नाम पर ऐसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, जो दिखने में तो फायदेमंद लगते हैं, लेकिन लंबे समय तक प्रयोग करने से नुकसान पहुंचा सकते हैं. डर्माटोलॉजिस्ट्स के अनुसार, कुछ कॉमन ब्यूटी प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जिन्हें हमें तुरंत अपनी दिनचर्या से हटाना चाहिए. आइए जानते हैं ऐसे 5 हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जिन्हें आपको तुरंत हटा देना चाहिए.

Alcohol-Based Toner या Astringent

  • नुकसान– इनमें ज़्यादा मात्रा में अल्कोहल होता है, जो त्वचा की नमी छीन लेता है.
  • परिणाम– स्किन ड्राई, लाल और इरिटेटेड हो जाती है.
  • बेहतर विकल्प– Alcohol-free toner या rose water based toner का इस्तेमाल करें.

Sulphate वाला Shampoo

  • नुकसान– सल्फेट झाग तो बहुत बनाते हैं, लेकिन यह बालों के नैचुरल ऑयल को खत्म कर देते हैं.
  • परिणाम– बाल ड्राई, फ्रिज़ी और टूटने लगते हैं.
  • बेहतर विकल्प– Sulfate-free, mild shampoo का चयन करें.

Expired या Low-Quality Makeup Products

  • नुकसान– पुराने या घटिया मेकअप प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया पनप जाते हैं.
  • परिणाम– पिंपल्स, रैशेज़ और स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं.
  • बेहतर विकल्प– मेकअप प्रोडक्ट्स की Expiry Date हमेशा जांचें और समय पर बदलें.

Mineral Oil या Petroleum Jelly आधारित Moisturizer

  • नुकसान– ये त्वचा के रोमछिद्र (pores) बंद कर देते हैं.
  • परिणाम– एक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ती है.
  • बेहतर विकल्प– Non-comedogenic, natural oil-based moisturizers जैसे jojoba oil, aloe vera gel आदि चुनें.

Nail Polish Remover जिसमें Acetone हो

  • नुकसान- एसीटोन नेल्स को बहुत ड्राई और brittle बना देता है.
  • परिणाम- नाखून टूटने लगते हैं और उनकी चमक चली जाती है.
  • बेहतर विकल्प- Acetone-free remover इस्तेमाल करें जिसमें vitamin E या glycerin हो.