Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में मतदान खत्म हो चुका है और अब वोटों की गिनती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी विधानसभा सीटों की मतगणना 14 नवंबर को एक साथ होगी। इसके लिए पूरे राज्य में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पटना समेत सभी जिलों में मौजूद स्ट्रॉन्ग रूम (वज्रगृह) को तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।

24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को भी निगरानी प्रक्रिया में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है। मतगणना के दिन तय समय पर ईवीएम को केंद्रों तक लाया जाएगा और गिनती पूरी तरह आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत होगी।

स्ट्रॉन्ग रूम की जांच पूरी

चुनाव मुख्यालय की टीम ने सभी स्ट्रॉन्ग रूमों की जांच की है। जांच में पाया गया कि एक जगह डिस्प्ले वायर में तकनीकी दिक्कत से मुख्य नियंत्रण कक्ष की निगरानी थोड़ी देर के लिए बाधित हुई थी, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। इसके बाद संबंधित उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया। सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए हर केंद्र पर एक अतिरिक्त बैकअप ग्रिड तैयार किया गया है।

मतदान के दौरान मिली 35 शिकायतें

चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक दोनों चरणों के मतदान के दौरान कुल 35 शिकायतें मिली हैं। पहले चरण से 5 और दूसरे चरण से 30। सभी शिकायतों का निपटारा राज्य और जिला स्तर पर बने नियंत्रण कक्षों और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के जरिए कर दिया गया है।

मतगणना कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

गिनती प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए 1050 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहला प्रशिक्षण सत्र 10 नवंबर को हुआ था, जबकि दूसरा 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। एसईओ अनिल कुमार पटेल की देखरेख में छह मास्टर ट्रेनर ये सत्र ले रहे हैं।

एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त

मतदान के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। ज्यादातर सर्वे में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, महागठबंधन के लिए यह नतीजे झटका माने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2025: बिहार का एग्जिट पोल देख गदगद हुए मांझी, कहा- बिहार में नहीं होगी जंगलराज की वापसी