Natural Lip Balm : ठंड के मौसम में होंठ फटना बहुत आम समस्या है, और मार्केट के कई प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं जो लंबे समय में नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. लेकिन आप घर में अपने हाथों से नेचुरल लिप बाम (Natural Lip Balm) बनाते हैं, तो ये आपके लिप्स के लिए सुरक्षित भी होगा और होती सॉफ्ट भी रहेंगे आज हम आपको एक नेचुरल 2-सामग्री वाला लिप बाम बनाने का आसान तरीका बतायेंगे. आइये जानते हैं आप कैसे बना सकते हैं.

नेचुरल लिप बाम रेसिपी (सिर्फ 2 चीजों से)

सामग्री

  • नारियल तेल (Coconut Oil) – 1 बड़ा चम्मच
इसमें नैचुरल मॉइश्चराइज़िंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो होंठों को गहराई से पोषण देती हैं.
  • मधुमोम (Beeswax) – 1 छोटा चम्मच
यह लिप बाम को ठोस बनाता है और होंठों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाकर नमी को लॉक करता है.

बनाने की विधि

एक छोटी कटोरी में नारियल तेल और मधुमोम दोनों को डालें. अब इसे डबल बॉयलर में या धीमी आंच पर गर्म करें (आप एक बर्तन में पानी गर्म करके उसके ऊपर कटोरी रख सकते हैं). जब दोनों चीजें पिघल जाएं, तो अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण को छोटे कंटेनर या खाली लिप बाम बॉक्स में डाल दें. इसे ठंडा होने दें ताकि यह ठोस रूप में सेट हो जाए.

कैसे इस्तेमाल करें

दिन में 2–3 बार होंठों पर लगाएं. खासकर सोने से पहले एक परत लगाकर सोएं – सुबह होंठ बेहद मुलायम मिलेंगे.