पीलीभीत. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बाघ ने एक किसान पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. किसान की लाश खेत में मिली है. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- एजुकेशन की आड़ में ये क्या चल रहा है? आतंकी जाल में फंसी अल-फलाह यूनिवर्सिटी, दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा कनेक्शन!
बता दें कि घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही रेंज की नवदिया बीट से सटे टांडा गांव की है. जहां एक किसान फसल की रखवाली के लिए अपने खेत गया था. इसी दौरान बाघ ने किसान को अपना शिकार बनाया. किसान की लाश खून से लथपथ खेत मे मिली है. लाश मिलने के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- ‘अंग्रेजों ने भारत को कई प्रकार से बांटा लेकिन…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा
घटना के बाद से ग्रामीणों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. गुस्साए ग्रामीण किसान का शव पीएम के भेजने के लिए तैयार नहीं थे. जिन्हें पुलिस और वन विभाग की टीम ने काफी समझाया, तब जाकर किसान के शव को पीएम के लिए सौंपा. मृतक की पहचान छोटे लाल (45 वर्ष) के रूप में हुई है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बाघ को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

