कलौंजी का तेल (Black Seed Oil) बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद थाइमोक्विनोन (Thymoquinone) नामक एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और हेयर फॉल कम करने में मदद करते हैं. ठंड के मौसम में यदि आप भी बहुत ज़्यादा हो रहे हेयर फॉल से परेशान हैं, तो कलौंजी का तेल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. आइए जानते हैं इसके कुछ प्रमुख फायदे और इस्तेमाल का तरीका.

कलौंजी तेल के फायदे बालों के लिए

  • बाल झड़ने से बचाव
कलौंजी तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और हेयर फॉल को कम करता है.
  • बालों की ग्रोथ बढ़ाए
इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे नए बाल उगने में मदद मिलती है.
  • डैंड्रफ और इंफेक्शन से राहत
कलौंजी तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को दूर करते हैं.
  • बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाता है
यह बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे रूखेपन और दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है.

इस्तेमाल करने का सही तरीका

मिश्रण तैयार करें
2 चम्मच कलौंजी तेल में 1 चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिलाएं. तेल को हल्का सा गुनगुना कर लें (बहुत गर्म न करें). उंगलियों से स्कैल्प पर हल्के हाथों से 5–10 मिनट मसाज करें. इसे रातभर रहने दें या कम से कम 1–2 घंटे बाद हल्के शैंपू से धो लें. नियमित इस्तेमाल से बालों की मजबूती और चमक में अंतर महसूस होगा.