अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के सभापुर थाना क्षेत्र स्थित गैवीनाथ धाम शिव मंदिर परिसर में तीन युवकों द्वारा पटाखे के साथ रील बनाना भारी पड़ गया। आतिशबाजी करने और अश्लील इशारे का वीडियो वायरल होने के बाद लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में केस दर्ज कर लिया है।
बड़ी खबर: ओंकारेश्वर मां नर्मदा नदी के पावन तट पर श्रद्धा के साथ लापरवाही, यूपी के दो युवक डूबे,
घटना धार्मिक स्थल के प्रति असम्मानजनक
दरअसल वायरल वीडियो में युवक न केवल खतरनाक तरीके से पटाखे फोड़ते हुए दिख रहे थे, बल्कि मंदिर परिसर में अशोभनीय हरकतें और अश्लील इशारे भी करते पाए गए। यह घटना धार्मिक स्थल के प्रति असम्मानजनक मानी गई है।वीडियो में नजर आ रहे तीनों युवकों की पहचान सूरज पाठक (पिता संजय उर्फ सुनील पाठक), सचिन पाठक (पिता स्वर्गीय कुट्ट पाठक) और पीयूष उर्फ रवि गुप्ता (पिता कमलेश कुमार गुप्ता) के रूप में हुई है। ये सभी बिरसिंहपुर के निवासी हैं।
प्रकरण की विवेचना जारी
आरोपियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया धारा 287, 288, 296 (बी) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभापुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है और धार्मिक स्थलों पर अशांति फैलाने या अनुशासन भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

