Share Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 12 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार ने नई रफ्तार पकड़ ली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 700 अंकों की छलांग के साथ 84,500 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 180 अंक की बढ़त लेकर 25,888 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सुबह के कारोबार में बैंकिंग और आईटी सेक्टर ने बाजार की कमान संभाल रखी है.


निवेशकों में जोश का माहौल है. शुरुआती मंदी के संकेतों के बावजूद मिड-सेशन तक बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. बाजार जानकार इसे ‘फ्रेश बुल ट्रेंड’ की शुरुआत मान रहे हैं, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संकेतों से प्रेरित है.

तेजी के तीन बड़े कारण:
1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदें बढ़ीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान के बाद बाजार में उत्साह है.
उन्होंने कहा कि “भारत और अमेरिका एक ऐतिहासिक ट्रेड डील के करीब हैं.”
इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और विदेशी निवेश (FDI) को लेकर सकारात्मक माहौल बना है.
2. अमेरिकी शटडाउन के खत्म होने की संभावना
अमेरिकी सीनेट द्वारा संघीय फंडिंग बिल पास होने के बाद, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अब स्थिर होने की ओर बढ़ रही है.
विश्लेषक मानते हैं कि इससे ग्लोबल रिस्क फैक्टर में कमी आएगी, और उभरते बाजारों में पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा.
3. ब्याज दर में कटौती की अटकलें
फेडरल रिजर्व के गवर्नर स्टीफन मिरान ने संकेत दिया है कि दिसंबर में ब्याज दरों में 0.50% की कटौती संभव है.
कम ब्याज दर का सीधा फायदा इक्विटी मार्केट को मिलता है, और यही कारण है कि बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी जा रही है.
ग्लोबल मार्केट का हाल:
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.
जापान का निक्केई इंडेक्स 0.34% गिरकर 50,667 पर
कोरिया का कोस्पी 0.81% बढ़कर 4,139 पर
हांगकांग का हैंगसेंग 0.63% की तेजी से 26,865 पर
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23% गिरकर 3,993 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को हल्की तेजी देखने को मिली.
डाउ जोन्स 1.18% बढ़कर 47,927 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 0.25% फिसला.
S&P 500 में भी 0.21% की मामूली बढ़त रही.
मंगलवार को भी सेंसेक्स ने दिखाई थी मजबूती
11 नवंबर को सेंसेक्स 336 अंक की बढ़त के साथ 83,871 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 121 अंकों की तेजी देखी गई. हालांकि, उस दिन शुरुआती सत्र में भारी गिरावट आई थी, लेकिन बाजार ने दिन के निचले स्तर से 600 अंकों की जबरदस्त रिकवरी की थी. विश्लेषक कहते हैं कि “बाजार फिलहाल सेंटिमेंट ड्रिवन मोड में है, जहां हर सकारात्मक ग्लोबल संकेत तेजी को ईंधन दे रहा है.”
Expert View
मार्केट एनालिस्ट गौरव मेहता के मुताबिक, “सेंसेक्स का 84,000 के पार टिके रहना एक मजबूत तकनीकी संकेत है. अगर निफ्टी 25,900 से ऊपर बंद होता है तो 26,200 तक की नई तेजी संभव है.”
निवेशकों के लिए यह हफ्ता राहतभरा साबित हो सकता है. ग्लोबल पॉलिटिकल डील्स, ब्याज दर नीति और घरेलू कॉर्पोरेट रिजल्ट्स — तीनों कारक अब ‘सकारात्मक संगम’ की स्थिति बना रहे हैं. अगर बाजार इस स्तर पर स्थिर रहा, तो 84,500 से 85,000 के नए शिखर की ओर सेंसेक्स का सफर शुरू हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

