रायपुर। राज्य सरकार ने धान खरीदी को लेकर मुश्किलों में घिरने के बाद किसानों को बड़ा आश्वासन दे दिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि किसी भी सूरत में राज्य सरकार किसानों के धान खऱीदने से पीछे नहीं हटेगी. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हर परिस्थिति में किसानों के धान खरीदे जाएंगे.
उधर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र से कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान भी भारत के ही किसान हैं. लिहाज़ा केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ के चावल खरीदने चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के किसानों को अपना किसान मानेंगे. चौबे ने कहा कि जब राज्य में भाजपाई सरकार थी तब उन्होंने भी 300 रुपये बोनस दिया था. लेकिन तब केंद्र ने चावल खरीदे थे. उन्होंने कहा कि बोनस छत्तीसगढ़ की सरकार दे रही है. लिहाज़ा उसे चावल खरीदना चाहिए.
केंद्र ने बोनस देने की सूरत में छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने से मना कर दिया है. पिछले साल सरकार ने करीब 81 लाख मीट्रिक टन चावल किसानों से खऱीदा था. जिसमें से मिलिंग के बाद 24 लाख मीट्रिक टन चावल केंद्र ने अपने पूल में जमा किया था. इस बार केंद्र सरकार ने किसानों को बोनस देने की सूरत में चावल लेने से मना कर दिया है. जिसे लेकर राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुके हैं.