बलिया. जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई. घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है.
इसे भी पढ़ें- बाप, बेटा, दोस्त और ‘जहर’ का कारोबारः 5 फर्मों में छापामार कार्रवाई, 7.5 करोड़ की नशीली और एक्सपायरी दवा जब्त, 5 गोदाम सील
बता दें कि घटना पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर उस वक्त घटी, जब पांच दोस्त बोलेरो में सवार होकर पार्टी मनाकर बांसडीह कस्बा से लौट रहे थे. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हुआ और सीधे पेड़ से जा टकराया. घटना इतनी भयानक थी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वाहन के टकराने से जोरदार आवाज आई, जिसे सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ घूम रही जरा संभलकर रहना! बाघ ने किसान को बनाया शिकार, खूनी मंजर देख सहम उठे ग्रामीण, खौफ में जी रहे लोग
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 2 युवकों की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया. दोनों का इलाज जारी है. वहीं घटना में मरने वालों की पहचान सत्यम राजभर (18), विकास राजभर (20) और राजा राजभर (20) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

