Rohit Sharma Virat Kohli: सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगर टीम इंडिया में रहना है तो चयन अब सिर्फ नाम या रिकॉर्ड पर निर्भर नहीं करेगा, बल्कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना जरूरी होगा. बोर्ड ने ये फरमान साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले दिया है.

Rohit Sharma Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म हुए कई दिन हो चुके हैं. अब उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नजर आ सकते हैं, हालांकि अब तक वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है, इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सीनियर खिलाड़ियों को वनडे टीम में बने रहना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. मतलब ये कि अब सिर्फ नाम और अनुभव से टीम में जगह नहीं मिलेगी. रोहित-विराट को भविष्य में भारत के लिए वनडे और 2027 विश्व कप की दौड़ में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग लेना होगा.
बीसीसीआई ने रखी ये शर्त
एक रिपोर्ट के अुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले BCCI ने ये स्पष्ट कर दिया है कि अगर विराट और रोहित वनडे टीम में बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी 2205 में खेलना होगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने दोनों दिग्गजों को साफ संदेश भेजा है कि विजय हजारे ट्रॉफी में खेलें, वरना आगे वनडे टीम में जगह पक्की नहीं होगी.
विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलआफ वनडे सीरीज खेलना है. इसलिए बीसीसीआई का ये आदेश इस सीरीज से लागू नहीं होगा, लेकिन अगली वनडे सीरीज जो जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तय है, उसमें खिलाड़ियों का सेलेक्शन घरेलू प्रदर्शन के आधार पर हो सकता है. मतलब, आगे चलकर वनडे खेलने के लिए दोनों को घरेलू मैदान पर उतरना ही पड़ेगा.
रोहित ने मान ली शर्म, विराट कोहली क्या करेंगे?
रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के इस आदेश के बाद रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है. वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता भेज चुके हैं. सिर्फ विजे हजारे नहीं, बल्कि वह इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी भी खेल सकते हैं. यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. यानी रोहित ने साफ कर दिया कि वह मैदान पर लौटकर अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों दिखाने को तैयार हैं. वहीं विराट कोहली खेलेंगे या नहीं यह अब तक साफ नहीं हुआ है. देखना होगा विराट कोहली त्या फैसला लेंगे.
टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं रोहित-विराट
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली T20I और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वो सिर्फ वनडे खेलते हैं. दोनों 2027 का विश्व कप खेलना चाहते हैं. हाल में दोनों ही दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में दिखे थे. हालांकि उनके अगले 2 साल तक टीम में बने रहने की स्थिति साफ नहीं है. माना जा रहा है कि फिटनेस और फॉर्म का टेस्ट लेने के लिए बीसीसीआई ने ये निर्देश दिया कि ROKO को घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

