हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गौ सेवा की आड़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गौशाला संचालक ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी के यहां काम करने वाले युवक की नाबालिग बहन से वह लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी उसे धमकी देता था कि यदि उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा। लगातार अत्याचार से तंग आकर नाबालिग ने आखिरकार अपने घरवालों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: इंदौर में जिम ट्रेनर की पिटाई: बजरंग दल ने युवती के साथ घूमते हुए पकड़ा, VIDEO वायरल
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी गौशाला संचालन की आड़ में इस तरह की हरकतें करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी: सोने-चांदी के जेवर समेट ले गए चोर, कई घड़ियां भी ले गए साथ, पति के इलाज के लिए केरल गई थीं अलका सिंह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

