हेमंत शर्मा, इंदौर। दिल्ली में हुए करोल बाग ब्लास्ट के बाद अब इंदौर पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। कमिश्नर के सख्त निर्देश पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देर रात से ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट से लेकर शहर के बड़े मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने हर कोने-कोने की छानबीन की। संदिग्ध बैग, छोड़े गए पार्सल और लावारिस वाहनों तक की जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा है कि सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। इंदौर पुलिस ने शहरभर में 200 से ज्यादा जगहों पर सर्चिंग की और होटल संचालक व मकान मालिकों पर कड़ा शिकंजा कस दिया है। पुलिस के मुताबिक, 13 ऐसे होटल और मकान मालिक पकड़े गए, जिन्होंने अपने यहां ठहरने वाले या किरायेदारों की जानकारी थाने को नहीं दी थी। अब इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में जिम ट्रेनर की पिटाई: बजरंग दल ने युवती के साथ घूमते हुए पकड़ा, VIDEO वायरल
कमिश्नर का आदेश साफ है- “हर होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और मकान मालिक अपने यहां ठहरने वाले व्यक्ति की जानकारी थाने में अनिवार्य रूप से दें, अन्यथा जेल के अंदर जगह तय है।” पुलिस ने साथ ही एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें होटल मालिकों और मकान मालिकों को आगाह किया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर अब बख्शा नहीं जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। एक छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है।
ये भी पढ़ें: गौ सेवा की आड़ में दरिंदगी: संचालक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, लंबे समय से बना रहा था हवस का शिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

