Rajasthan News: कनवास क्षेत्र के लोढाहेड़ा, गंगापुर, गुंजारा, सामरिया और सिमलिया जैसे गांवों में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार देर रात रात्रि चौपाल लगाई। सर्द मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं।

किसानों ने बताया कि खाद की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। कई विक्रेता तय दर से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। शिकायत पर मंत्री नागर ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा से फोन पर बात की और निर्देश दिए कि निजी विक्रेताओं के स्टॉक को तत्काल रोका जाए। अब आगे से खाद वितरण कृषि पर्यवेक्षक और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में ही होगा।
मंत्री ने यह भी कहा कि किसानों पर अनावश्यक दबाव न बने और केवल खाद बिक्री पर ही ध्यान दिया जाए ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
इस दौरान टोल्या और मामोर गांवों की महिलाओं ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला को निर्देश दिए कि मौके पर शिविर लगाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। साथ ही, उन्होंने राशन डीलरों की अनियमितताओं की जांच के भी आदेश दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने जल संसाधन विभाग के पिछले दो वर्षों के कार्यों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश भी जारी किए।
पढ़ें ये खबरें
- प्यार कम, हवस ज्यादा! इश्क का जाल बिछाकर युवक ने महिला को फंसाया, फिर कई बार मिटाई जिस्म की भूख, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- भद्रक में क्योंझर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्कर की संपत्तियों पर छापा, 1 करोड़ रुपये नकद जब्त
- सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का प्लान तैयार करेगी राजद, चुनाव में मिली हार के बाद लगातार बैठकों में संगठन के नेताओं से बात करे रहे विपक्ष के नेता
- नशे के सौदागर निकले पति-पत्नी: 7 लाख के गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, ओडिशा से ला रहे थे खेप
- प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, 1 किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं, दमकल की 12 गाड़ियां जुटीं

