PM Modi Meets Delhi Blast Victim: पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की है। भूटान दौरा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर भारत पहुंचे। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद पीएम मोदी सीधे एलएनजेपी हॉस्पिटल (LNJP Hospital) पहुंचे। यहां ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा।

बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। एलएनजेपी हॉस्पिटल में दिल्ली धमाके में घायल हुए करीब लोगों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पहुंचते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी।

10 नवंबर की शाम राष्ट्रीय राजधानी उस वक्त दहल गई, जब लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में खतरनाक ब्लास्ट हुआ। इस घटना से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हाई अलर्ट जारी हो गया है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद भूटान से अपनी पहली स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना का जिक्र करते हुए चेतावनी दी थी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि इस ब्लास्ट के पीछे के सभी जिम्मेदार षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

‘बख्शा नहीं जाएगा…’

प्रधानमंत्री मोदी, राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पू पहुचे थे। एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने विस्फोट को ‘भयावह’ बताया और कहा कि वह प्रभावित परिवारों के दुःख को समझते हैं। उन्होंने कहा था कि आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली ब्लास्ट के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m