मिथलेश गुप्ता, जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इन दिनों हाथियों के दल का आंतक देखने को मिल रहा है. कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव मेंं 27 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इसी दल से बिछड़कर एक हाथी रिहायशी इलाके में पहुंच गया. जहां उसने एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोति (5 वर्ष) पर हमला कर दिया. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. (हाथी के हमले में महिला की मौत)

जानकारी के अनुसार, मृतिका देरोठिया बाई (57 वर्ष) बुधवार सुबह अपने घर के पीछे बाड़ी में जंगली हाथी को देखने स पहुंची. इस दौरान हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे देरोंठिया बाई की मौके पर ही मौत हो गई. हाथी के हमले में उसकी पोती आरवी पन्ना घायल हो गई. बताया जा रहा है कि उसका पैर टूट गया है, उसे इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची.

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की

वन विभाग ने मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपये प्रदान की है. वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.

डीएफओ शशि कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखे हुए हैं. आसपास के गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.