सिद्धार्थनगर. शोहरतगढ़ सीट से अपना दल के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक सरकारी कर्मचारियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. वे रेस्ट हाउस में पीडब्लूडी (PWD) के इंजीनियरों को नंगा कर चौराहे पर घुमाने और जूते मारने की बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कराने की भी बात कही. इसका लाइव विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर भी किया है.
दरअसल, अधिशासी अभियंता कमल किशोर और पीडब्लूडी के कुछ इंजीनियर रेस्ट हाउस के एक कमरे बैठे हुए थे. इतने में विधायक विनय वर्मा पहुंच गए. जैसे ही वे कमरे के अंदर दाखिल हुए उन्होंने देखा कि सभी यहां पर बैठे हुए हैं. इस पर उन्होंने कमल किशोर फटकारना शुरू किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ब्लैक लिस्ट किया हुआ है तुम उनके साथ बैठे हो. विधायक से मिलने का टाइम नहीं है और यहां पर बैठकर दलाली कर रहे हो. विधायक को देखते हुए कमरे में बैठे हुए तमाम लोग हड़बड़ा गए. विधायक ने कमल किशोर को कहा कि यहां पर दलाली का अड्डा बनाकर रखे हो. जनता परेशान हो रही है, तुम यहां बैठे हो और बोल रहे हो कि एडमिट हूं. जूता मारूंगा यहीं झूठ बोलोगे तो.
इसे भी पढ़ें : बाप, बेटा, दोस्त और ‘जहर’ का कारोबारः 5 फर्मों में छापामार कार्रवाई, 7.5 करोड़ की नशीली और एक्सपायरी दवा जब्त, 5 गोदाम सील
मुख्यमंत्री का नाम खराब कर रहे हो- विधायक
विधायक ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री दिन रात काम कर रहे हैं, और तुम लोग उनका नाम खराब कर रहे हो. जो लोग विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए उन लोगों के साथ बैठे हो. यहां बैठ के बस चाय पीयो और विधायक मिलने बोले तो बोल दो बीमार है.
देखिए वायरल वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

