Mehbooba Mufti On Delhi Blast: 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है। महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर इस ब्लास्ट में मुस्लिम डॉक्टर शामिल हैं तो इससे हमरी कौम फिर दागदार होगी। हमारे पढ़े लिखे नौजवान और डॉक्टर अगर इसमें शामिल हैं तो ये हमारी कौम के लिए बड़ी परेशानी की बात है। इस वारदात में जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर शामिल हैं या नहीं, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
बुधवार (12 नवंबर) को श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे जम्मू कश्मीर के सबसे जहीन, सबसे ताकतवर दिमाग वाले लोग जो डॉक्टर हैं। अगर वो इसमें शामिल हैं तो हमारी कौम के लिए ये बहुत ही बड़ी परेशानी की बात है। मुफ्ती ने कहा किजो दिल्ली में हुआ, हम आपसे ज्यादा उस तकलीफ को समझते हैं। क्योंकि हमने ये खून खराबा बहुत नजदीक से देखा है। बहुत सालों से देखा है।
दिल्ली सरकार से की ये अपील
दिल्ली सरकार से उन्होंने अपील की, “आपसे गुजारिश है कि इसकी जांच जल्द होनी चाहिए। साफ सुथरी जांच होनी चाहिए। जिन खानदानों से ये ताल्लुक रखते हैं, उनके मां-बाप, भाई-बहन वो मुजरिम नहीं हैं। उनको मुजरिम मत समझो, क्योंकि मैंने खुद टीवी पर देखा है कि जिस तरह से एक डॉक्टर का बाप उसका क्या कसूर है। उसके मुंह पर काला कपड़ा डालकर, घसीटा जा रहा था। ये अच्छी बात नहीं है। ये नहीं होना चाहिए।
सरकार को फर्क करना चाहिए
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि मैं तकलीफ समझती हूं। सरकार को चाहिए वो फर्क करे, जो लोग इसमें शामिल हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दो। मगर शक के आधार पर इनके रिश्तेदारों को पकड़ा जा रहा है, उनके साथ तरीके से पेश आना चाहिए। बेशक सवाल-जवाब करिए लेकिन उनको मुजरिम समझकर तफ्तीश मत करिए। अभी तो जुर्म साबित नहीं हुआ है। अभी तो शक की बुनियाद है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

