हेमंत शर्मा, इंदौर। दिल्ली में हुए धमाके की जांच अब इंदौर जिले तक पहुंच गई है और इस जांच ने महू से एक चौंकाने वाला कनेक्शन उजागर किया है! जांच एजेंसियों को पता चला है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का मूल निवास महू का है। करीब 25 साल पहले उसका परिवार महू छोड़कर दिल्ली चला गया था, लेकिन अब उसके नाम के सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने महू में उसके पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।

सरकारी सामूहिक सम्मेलन’ में बेटे का विवाह करेंगे डॉ. मोहन: डॉ. अभिमन्यु का विवाह खरगोन की डॉ. इशिता

भाई के खिलाफ महू थाने में धोखाधड़ी का केस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जवाद का परिवार महू में लंबे वक्त तक रहा था, उसके पिता का यहां कारोबार भी था। यह भी सामने आया है कि उसके भाई के खिलाफ महू थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था, जिसे अब पुलिस दोबारा खंगाल रही है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंदौर में हाई अलर्ट: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान! 200 से ज्यादा जगहों पर सर्चिंग, 13 पर केस दर्ज

पुराने ठिकानों, संपर्कों और नेटवर्क की जांच

फिलहाल, पुलिस की एक टीम को महू भेजा गया है, ताकि उसके पुराने ठिकानों, संपर्कों और नेटवर्क की जांच की जा सके क्या महू में उसके किसी संदिग्ध रिश्ते या लिंक का कनेक्शन था वहीं केंद्रीय एजेंसियां दिल्ली धमाके की जांच में जुटी हैं, और इंदौर पुलिस लगातार उनके संपर्क में है। पुलिस को उम्मीद है कि महू से मिले पुराने दस्तावेज और रिकॉर्ड जांच में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

योगचेन डोलकर भूटिया, एसपी ग्रामीण, इंदौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H