पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर भाजपा नेता डॉ. अजय आलोक ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के आत्मविश्वास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें सत्ता और जीत का भ्रम हो गया है।

फिलहाल उसी भ्रम में जी रहे

अजय आलोक ने कहा अंग्रेजी में एक शब्द है Delusion यानी भ्रम। जब किसी व्यक्ति को यह हो जाता है, तो वह खुद को मुख्यमंत्री तक बना लेता है और अपनी पार्टी को 99 सीटों की जीत भी दे देता है। तेजस्वी यादव भी फिलहाल उसी भ्रम में जी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को 18 तारीख को शपथ जरूर लेनी चाहिए — लेकिन वह मुख्यमंत्री पद की नहीं, बल्कि अब तक की गलतियों और भ्रष्टाचार से तौबा की शपथ होनी चाहिए।

दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे

भाजपा नेता ने तीखे लहजे में कहा तेजस्वी यादव को यह शपथ लेनी चाहिए कि उन्होंने अब तक जितनी गलतियां की हैं, जितनी चोरी या बेईमानी की है, जितना अवैध पैसा कमाया है – सब वापस करेंगे और भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। अगर वे यह शपथ ले लें, तो बिहार के लिए यह ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

बहुमत से सरकार बनाने जा रही

अजय आलोक ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है और वह भावनाओं में नहीं, बल्कि काम और विकास के आधार पर मतदान कर रही है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।