अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जारी है। इसी के तहत बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोटर आईडी से संबंधित फॉर्म बांट रहे हैं। लेकिन इन फॉर्म को भरने को लेकर आम लोगों में भारी उलझन देखी जा रही है।

लोगों का कहना है कि फॉर्म तो बांट दिए गए हैं, लेकिन यह कैसे भरना है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। कई नागरिकों ने आरोप लगाया है कि बीएलओ केवल फॉर्म थमा कर आगे बढ़ जाते हैं, जिससे लोग फॉर्म भरने में गलतियां कर रहे हैं और दोबारा संशोधन की जरूरत पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: SIR को लेकर MP Congress की बैठक: चुनाव आयोग से करेगी शिकायत, PCC चीफ बोले- एक भी वोट काटने नहीं देंगे, BJP के षड्यंत्र को करेंगे नेस्तनाबूद

लोगों ने यह भी कहा कि “फॉर्म तो दे दिया गया है, लेकिन इसमें क्या-क्या भरना है, कौन-सा कॉलम किसके लिए है ? यह कोई नहीं बता रहा। हम लोग कई बार पूछ भी लेते हैं, लेकिन साफ तरीका नहीं बताया जा रहा। इस संबंध में स्थानीय लोगों की मांग है कि निर्वाचन कार्यालय को कम से कम एक स्पष्ट गाइडलाइन या सार्वजनिक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके और फॉर्म भरने की प्रक्रिया सरल हो सके।

ये भी पढ़ें: शिक्षक को बनाया BLO, तनाव में आकर लगा ली फांसी, स्कूल में फंदे से लटका मिला शव

वहीं इस संबंध में सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा ने कहा कि बीएलओ निर्वाचन के कर्मचारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है कि वह फॉर्म भरने और जमा करने में लोगों की मदद करें। आपको बता दें कि अगर नाम छूट जाता है तो फिर आवेदक को दावा आपत्ति करनी पड़ेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H