कमल वर्मा, ग्वालियर। प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी युवक की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। चार बच्चों की मां उसे ब्लैकमेल कर प्रताड़ित कर रही थी जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लाडली बहनों के खातों में 30वीं किस्त ट्रांसफरः सिवनी पहुंचे सीएम डॉ मोहन ने दी कई सौगात, अब हर महीने

20 साल के जावेद खान की लाश मिली थी

दअरसल ग्वालियर के गिरवाई निवासी 20 साल के जावेद खान की लाश पिछले महीने 7 अक्टूबर को मेंहदीवाला सैय्यद जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका नगीना खान के दरवाजे पर लटकी मिली थी। उस समय नगीना ने पुलिस को बताया था कि जावेद उससे मिलने आया था। घर के अंदर नहीं गया और बीमारी के चलते दरवाजे पर ही उसे चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा था। उसने उसे पानी लाकर दिया और उसे जयारोग्य अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रेमिका 16 साल बड़ी और 4 बच्चों की मां

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जावेद की मौत फांसी लगाने से पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच की कि तो पता चला कि युवक की प्रेमिका 36 साल की और चार बच्चे भी है। इसके बाद जावेद ने नगीना से शादी करने से इनकार कर दिया था। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी और ब्लैकमेल कर प्रताड़ित कर झूठे केस में फंसने की धमकी दे रही थी। जिससे जावेद ने परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने आरोपी नगीना के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H