सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी रायपुर में आज Blinkit की सभी सेवाएं बाधित हैं. वजह है – कंपनी के डिलीवरी बॉयज़ की हड़ताल. रायपुर के BTI ग्राउंड में आज सुबह से सैकड़ों डिलीवरी राइडर्स ने एकजुट होकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया. राइडर्स का आरोप है कि Blinkit उनसे तय समय से कहीं अधिक घंटे काम करवा रही है, लेकिन भुगतान लगातार घटाया जा रहा है.

भुगतान में भारी कटौती, काम का दबाव दोगुना

हड़ताल पर बैठे डिलीवरी राइडर्स का कहना है कि पहले उन्हें ₹15 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाता था, लेकिन अब यह घटाकर ₹7 प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इसके अलावा, 9 घंटे से अधिक काम करने पर भी ओवरटाइम या अतिरिक्त भुगतान नहीं दिया जा रहा.

राइडर्स ने बताया कि रायपुर जिले में कंपनी के लगभग 9 स्टोर हैं, लेकिन केवल कुछ ही स्थानों पर उचित भुगतान किया जा रहा है. बाकी जगहों पर प्रबंधन मनमाने तरीके से पेमेंट घटा रहा है.

16 घंटे तक काम, न आराम न ओवरटाइम

कई राइडर्स का कहना है कि उन्हें 16-17 घंटे तक लगातार काम करना पड़ता है, जिससे वे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परेशान हो चुके हैं. इसके बावजूद कंपनी की ओर से किसी तरह की राहत या अतिरिक्त भत्ता नहीं दिया जा रहा.

एक डिलीवरी राइडर ने बताया, “Blinkit प्रबंधन हम पर 10 मिनट में डिलीवरी पूरी करने का दबाव डालता है. इससे सड़कों पर एक्सीडेंट का खतरा बढ़ गया है और काम का तनाव भी असहनीय हो गया है.”

राइडर्स की मांगें – पुराने रेट बहाल करें और कानून का पालन हो

राइडर्स ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि Blinkit कंपनी के खिलाफ जांच की जाए, श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित कराया जाए और पहले की ₹15 प्रति किलोमीटर दर को फिर से लागू किया जाए. साथ ही, ओवरटाइम करने वाले राइडर्स को अतिरिक्त भुगतान दिया जाए.

700 राइडर्स ने रोका काम, बोले – मांगे माने बिना नहीं लौटेंगे

डिलीवरी बॉयज़ ने बताया कि रायपुर में करीब 700 डिलीवरी राइडर्स ने आज से काम बंद कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे डिलीवरी सेवाओं पर वापस नहीं लौटेंगे.