कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सिंघनपुरी जंगल थाना में पूरा थाना स्टाफ ड्यूटी से नदारद पाया गया, जिसके बाद एसपी धमेंद्र सिंह ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अरविंद साहू को लाइन अटैच कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिंघनपुरी जंगल थाना का है। आज थाना प्रभारी के अधीन पूरा स्टाफ थाने से अनुपस्थित मिला। बताया जा रहा है कि थाना में किसी भी पुलिसकर्मी की मौजूदगी नहीं थी, जिससे स्थानीय लोगों को पुलिस सेवाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
मामला सामने आने के बाद एसपी धमेंद्र सिंह ने तुरंत थाने का निरीक्षण कराया। इस दौरान पूरा थाना स्टाफ बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी अरविंद साहू को तुरंत लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

