रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। यूपी के रायबरेली में एसटीएफ ने परिवहन विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। जिले में दलाली का धंधा चला रहे दलाल मोहित को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। यह कार्रवाई रायबरेली-फतेहपुर मार्ग पर ट्रकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोपों के बाद की गई।
5,000 रुपये की करता था वसूली
एसटीएफ की टीम ने मोहित को लालगंज क्षेत्र से धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहित रायबरेली-फतेहपुर रोड पर चलने वाले 114 ट्रकों से प्रति ट्रक 5,000 रुपये की वसूली करता था। इसमें से 500 रुपये खुद के हिस्से आते थे। यह वसूली परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही थी। सूत्र- एसटीएफ इंस्पेक्टर अमित तिवारी ने लालगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया। मुख्य आरोपी अधिकारियों में एआरटीओ (प्रवर्तन) अंबुज और पीटीओ रेहाना बानो शामिल हैं। दोनों पर भ्रष्टाचार और वसूली के आरोप हैं।
READ MORE: सड़क पर खौफनाक सफरः खाईं में समाई यात्रियों से भरी बस, मची-चीख पुकार, चालक समेत 12 लोग…
11 लोगों पर केस दर्ज
इसके अलावा, उनके दीवान और ड्राइवरों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ। फतेहपुर जिले के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर हुई। कुल 11 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें दो को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
यह मामला परिवहन विभाग की कार्य को करने पर कई सवाल खड़े करता है।
READ MORE: केमिकल हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग, गोदाम की दीवार गिरी, बुझाने का प्रयास जारी
एसटीएफ का कहना है कि जांच जारी है और और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। आसपास के व्यापारियों ने इसे एक सराहनीय कार्य बताया है लेकिन इनके साथ ही विभाग में सुधार की भी मांग की। पुलिस ने इस मामले में कहा है चेतावनी देते हुये कहा है कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस चलता रहेगा। फिलहाल इस मामले पर अभी तक जिले के किसी भी अधिकारी का बयान नहीं आया है न हीं कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

