धमतरी। केरेगांव थाना क्षेत्र के पत्थरीडीह स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास में अध्ययनरत 12वीं के छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : CG News: मसाज कराने पहुंचे दो नायब तहसीलदारों के साथ मारपीट…

पत्थरीडीह एकलव्य आवासीय छात्रावास में रहकर मगरलोड के भालूचूहा गांव का रहने वाला 17 वर्षीय हिमांशु नेताम कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहा था, आज उसकी कमरे में लगे सीलिंग फैन पर बेडशीट के सहारे फांसी लगा ली. अन्य छात्रों ने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो हिमांशु की लाश को फंदे पर झूलता पाया. छात्र को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

घटना से सकते में आए परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. घटना के लिए प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर हॉस्टल की निगरानी व्यवस्था कहां थी. बच्चे की मानसिक स्थिति पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया.