अंता। राजस्थान में अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा उम्मीदवार नरेश मीणा की जीत की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा- “ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी.” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस सीट पर भारी मतों से जीत हासिल करने जा रही है.

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस संगठन स्पष्ट नीति और सिद्धांतों पर काम करता है, इसलिए विपक्ष की तरह भ्रम फैलाने की कोशिश नहीं करता. नरेश मीणा की जीत की बात महज अटकलें हैं, जिनका कोई आधार नहीं है.
‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का दूसरा चरण शुरू
डोटासरा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें अब तक 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं. यह आंकड़ा जल्द ही 15 लाख तक पहुंचने की संभावना है. हस्ताक्षर अभियान की रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपी जाएगी.
निष्क्रिय नेताओं पर सख्त रवैया
चुनाव प्रचार के दौरान निष्क्रिय रहे नेताओं को लेकर भी PCC चीफ़ ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वे सक्रिय नहीं रहे, उन्हें इसकी जानकारी वॉर रूम में देनी होगी. ऐसे नेताओं की सूची तैयार की जा रही है और उन पर कार्रवाई की जा सकती है.
डोटासरा ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस में नरेश मीणा के शामिल होने की चर्चाएं निराधार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत है और अंता उपचुनाव में जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी.

