दिल्ली. आजकल अजीबोगरीब किस्म के तलाक के मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं. लोग छोटी छोटी बातों पर तलाक दे रहे हैं.
हैदराबाद में एक महिला को उसके टेढ़े मेढ़े दांतों की वजह से पति ने तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि पति ने इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसके दांत एक सीध में नहीं थे.
पीड़िता रुखसाना ने कहा कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज की भी मांग करते थे. पिछले कई महीनों से उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा था और आखिरकार दांत तिरछे होने का बहाना बनाकर उसने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पति के खिलाफ धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.