मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बोचहां थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को अगवा कर चार युवकों ने गैंगरेप किया। घटना रविवार देर रात की है, जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ जब पीड़िता के परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

छापेमारी की जा रही

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

शौच के लिए निकली थी लड़की

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात करीब नौ बजे घर के पास शौच के लिए बाहर गई थी। तभी दो युवक आए और उसे जबरन एक गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया। युवकों ने उसका मुंह दबा दिया ताकि वह शोर न मचा सके। पीड़िता ने बताया कि कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई और जब होश आया तो खुद को एक सुनसान कमरे में बंद पाया, जहां चारों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

भाई लड़की को घर लाया था

मुख्य आरोपी की बहन ने बताया कि उसका छोटा भाई रविवार सुबह लड़की को घर लेकर आया था। उसने कहा कि लड़की खुद आई है, लेकिन घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी। जब पिता को खबर लगी तो उन्होंने कहा कि लड़की को घर से निकालो। इसके बाद सोमवार शाम लड़की के परिवार वाले पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए।

बयान की प्रक्रिया शुरू

थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि पीड़िता के परिवार के बयान पर चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पीड़िता को SKMCH अस्पताल भेजा गया है, ज​हां मजिस्ट्रेट के सामने 164 बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।