दिल्ली. उड़ीसा सरकार ने गरीबी दूर करने के लिए नई पहल की है. राज्य सरकार ने राज्य से गरीबी दूर करने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेताओं अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के संगठन के साथ साझेदारी करके कई योजनाएं बनाने का प्लान बनाया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि अब उड़ीसा गरीब और बीमारू राज्य नहीं रहा, उसने विभिन्न क्षेत्रों में संतोषजनक प्रगति हासिल की है. इस साझेदारी का लक्ष्य लोगों के जीवन में बदलाव लाना है. जिससे उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके.
2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जे-पीएएल के सह संस्थापकों अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो तथा जे-पीएएल से संबद्ध माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई है. माना जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता राज्य में गरीबी दूर करने में अपना योगदान देंगे.