कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के मतदान के बाद अब सियासी पोस्टर वार तेज हो गया है। पटना की सड़कों पर समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से लगाए गए एक पोस्टर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ बड़ा सा संदेश लिखा गया है – चाचा अलविदा… अब तेजस्वी की सरकार बनेगी।
बिहार में बदलाव तय है
पोस्टर के जरिए समाजवादी पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनना तय है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह पोस्टर सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि जनता के मन की बात को दर्शाता है।
सब कुछ साफ कर देंगे
समाजवादी पार्टी के बिहार प्रभारी ने कहा बिहार की जनता अब बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और दोहरी राजनीति से ऊब चुकी है। जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है और नतीजे 14 नवंबर को सब कुछ साफ कर देंगे। वहीं एनडीए खेमे ने इस पोस्टर को अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
पोस्टर वार से गरमाई बिहार की सियासत
पटना में सपा का यह पोस्टर चुनावी परिणाम से पहले नए राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी बिहार में सीधे तौर पर चुनावी मैदान में नहीं है, लेकिन INDIA गठबंधन के सहयोगी के रूप में वह महागठबंधन के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।
शेयर करते नजर आ रहे
राजधानी में लोग इस पोस्टर को देखकर फोटो खींचते और सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या चाचा अलविदा वाला यह संदेश 14 नवंबर के नतीजों के बाद भी असर दिखा पाता है या नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

