जयपुर। आयकर विभाग ने बुधवार सुबह राज्य के तीन प्रमुख शहरों जयपुर, सीकर और भीलवाड़ा में एक साथ 35 ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई स्टील कारोबार से जुड़ी कंपनियों में टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई है.

सूत्रों के अनुसार, विभाग को लंबे समय से इन कंपनियों के वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ियों की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद आयकर विभाग की करीब 50 टीमों ने एक साथ कार्रवाई की शुरुआत की. जयपुर में 15 ठिकानों पर, जबकि सीकर और भीलवाड़ा में 20 अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप पर रेड

भीलवाड़ा में आयकर अधिकारियों ने रत्नाकर ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा. विभाग की टीम गांधीनगर स्थित मुख्य कार्यालय और पांसल रोड स्थित फैक्ट्री में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले इसी समूह पर DGGI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस) ने करीब ₹20 करोड़ की पेनल्टी लगाई थी.

रत्नाकर सरिया के डायरेक्टर शंकर लाल जाट, उनके भाई डालचंद जाट और बेटे राजेंद्र चौधरी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. कंपनी का सालाना टर्नओवर ₹100 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है.

सीकर में खंडेलवाल ट्रेडिंग और सालासर ट्रेडिंग पर भी सर्च

सीकर में आयकर विभाग की टीमों ने खंडेलवाल ट्रेडिंग कंपनी और सालासर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के दफ्तरों और मालिकों के घरों की जांच की. टीम ने वित्तीय दस्तावेजों और डिजिटल डेटा को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है.

कई करोड़ की टैक्स चोरी का शक

विभागीय सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं. शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी सामने आने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सभी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है और विभाग ने आधिकारिक बयान जारी करने से इनकार किया है.