पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले जनसुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 25 से ज्यादा सीटें जीतती है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। बात यहीं नहीं रुकी अब जब लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो लोगों ने प्रशांत किशोर के उस बयान को पकड़ लिया है और सवाल करने लगे हैं कि क्या अब प्रशांत किशोर राजनीति छोड़ देंगे?
एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बढ़त
मंगलवार शाम को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद से कई सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए। इनमें लगभग सभी सर्वे ने एनडीए को 122 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई है। सिर्फ Journo Mirror Exit Poll ने महागठबंधन की सरकार बनने का अनुमान पेश किया है।
मैं राजनीति छोड़ दूंगा
इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर का इंटरव्यू वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने बातचीत के दौरान कहा था रिजल्ट के बाद अगर जेडीयू को 25 सीट से ज्यादा आ जाए मैं राजनीति छोड़ दूंगा। जब उनसे पूछा गया कि आपको इतना भरोसा क्यों है?, तो PK ने जवाब दिया वजह बताने की जरूरत नहीं है, ये तो शर्त लगाने वाली बात है। मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि जेडीयू 25 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
एग्जिट पोल आने के बाद प्रशांत किशोर का यह बयान अब चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। ट्विटर (X), फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर लोगों ने पुराने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कई यूजर्स ने लिखा कि प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी फिर गलत साबित होने वाली है।” वहीं कुछ समर्थकों ने कहा कि 14 नवंबर को रिजल्ट आने के बाद ही तय होगा कि किसकी भविष्यवाणी सच साबित होती है।
अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर
अब जबकि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे, सबकी निगाहें दो चीजों पर टिकी हैं पहला, क्या एनडीए बहुमत हासिल करेगा, और दूसरा, क्या प्रशांत किशोर अपने “राजनीति छोड़ने” वाले बयान पर कायम रहेंगे। फिलहाल, सोशल मीडिया पर बहस जोरों पर है और जनता उत्सुक है यह देखने के लिए कि बिहार की राजनीति में इस बार किसकी भविष्यवाणी सच होती है एग्जिट पोल की या प्रशांत किशोर की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

