Bihar Top News Today 12 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 12 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नगर निकायों में राजनीतिक सरगर्मी तेज

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्यभर के नगर निकायों में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की उम्मीद है। कारण है नगर निगमों में स्थायी समिति के सदस्यों के चयन की नई व्यवस्था, जो अब पूरे बिहार में लागू हो चुकी है। चुनावी माहौल के चलते अभी फिलहाल निकायों में शांति बनी हुई है, लेकिन जैसे ही नतीजे आएंगे और नई सरकार बनेगी, वैसे ही नगर निगमों में खींचतान तेज हो जाएगी। सबकी निगाहें खास तौर पर पटना नगर निगम पर टिकी रहेंगी, जहां बदले हुए राजनीतिक समीकरणों के बीच नई प्रक्रिया के तहत सदस्यों का चयन किया जाएगा। अब तक महापौर, मुख्य पार्षद या अध्यक्ष द्वारा स्थायी समिति के सदस्यों को मनोनीत करने की व्यवस्था थी, लेकिन नई प्रणाली में इसे पूरी तरह बदल दिया गया है। अब पार्षदों के गुप्त मतदान से समिति के सदस्य चुने जाएंगे, जिससे इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ेगी।

फूले नहीं समा रहे एनडीए के नेता

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन सर्वे के नतीजों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बन सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि महागठबंधन बहुमत से पीछे नजर आ रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़े को देख एनडीए के नेता जहां फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं, महागठबंधन के नेता 14 नवंबर का इंतजार करने को कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अभेद किले बने स्ट्रॉन्ग रूम

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में मतदान खत्म हो चुका है और अब वोटों की गिनती की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी विधानसभा सीटों की मतगणना 14 नवंबर को एक साथ होगी। इसके लिए पूरे राज्य में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पटना समेत सभी जिलों में मौजूद स्ट्रॉन्ग रूम (वज्रगृह) को तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को भी निगरानी प्रक्रिया में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है। मतगणना के दिन तय समय पर ईवीएम को केंद्रों तक लाया जाएगा और गिनती पूरी तरह आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत होगी।

नाबालिग लड़की से गैंगरेप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बोचहां थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से गैंगरेप हुआ है। आरोप है कि बीते रविवार की रात कुछ युवकों ने उसे अगवा कर इस वारदात को अंजाम दिया। मामला कल मंगलवार को तब उजागर हुआ, जब पीड़िता के परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

नीतीश कुमार ने महावीर मंदिर में की पूजा

बिहार में दोनों चरण का मतदान होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर के मुख्य देवता भगवान महावीर के सामने दीप प्रज्वलित किया और विशेष प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और उन्हें मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। मुख्यमंत्री ने पूजा के दौरान कहा कि भगवान महावीर के आदर्श हमें अहिंसा, सत्य और सामाजिक समरसता की सीख देते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा दें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में धर्म और संस्कृति की परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।

दिल्ली धमाकों के बाद बिहार में सुरक्षा कड़ी

दिल्ली में हालिया बम धमाकों के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता भागलपुर पहुंचे और रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

18 को शपथ ग्रहण

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधानसभा चुनाव की वोट गिनती 14 तारीख को होगी और शपथ ग्रहण 18 तारीख को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि चुनावी माहौल और जनता के रुझान के जो फीडबैक उन्हें मिल रहे हैं, उनसे एनडीए के लोग हैरान हैं। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि इस बार का मतदान सरकार बदलने के लिए हुआ है, न कि सरकार बचाने के लिए

बिहार में पोस्टर वार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के मतदान के बाद अब सियासी पोस्टर वार तेज हो गया है। पटना की सड़कों पर समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से लगाए गए एक पोस्टर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ बड़ा सा संदेश लिखा गया है – चाचा अलविदा… अब तेजस्वी की सरकार बनेगी।

एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते तेज प्रताप

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद जब तमाम टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल की बाढ़ सी आ गई है उसी बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने इन सर्वेक्षणों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे किसी भी एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते और असली फैसला जनता के हाथ में है। तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता। हम नहीं कह सकते कि 14 नवंबर को क्या होगा, देखते हैं क्या होता है। उनके इस बयान ने स्पष्ट कर दिया कि वे न तो विपक्ष के अनुमानों से चिंतित हैं और न ही समर्थकों की अति-उत्सुकता में बहना चाहते हैं।

एनडीए को कितनी मिलेगी सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है। इसी कड़ी में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भाजपा और एनडीए पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है और एनडीए के दिन अब लद चुके हैं। पप्पू यादव ने कहा ये लोग (भाजपा) आधे घंटे में तय कर लेते हैं कि किसकी सरकार बनेगी। लेकिन जनता अब पहले जैसी नहीं रही, इस बार जनादेश पूरी तरह से उनके खिलाफ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सीमांचल की 24 सीटों में एनडीए अधिकतम 7 से 8 सीटें ही जीत पाएगी, बाकी सीटों पर विपक्षी दल और निर्दलीय प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।