वाराणसी। मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। जिसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। आनन फानन में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित किया गया।
विमान में कुल 176 यात्री सवार थे
बताया जा रहा है कि विमान में कुल 176 यात्री सवार थे। जिन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान बम निरोधक टीम ने पूरी तरह से विमान और यात्रियों के सामान की जांच की और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एयरपोर्ट्स पर जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए।
READ MORE: जुर्म, गिरफ्तारी और 8 साल बाद न्यायः कोर्ट ने कुकर्मी को सुनाई 10 साल की कैद, जानिए हैवान के हैवानियत की पूरी घटना
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट बुधवार को मुंबई से वाराणसी आ रही थी। तभी वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को धमकी भरा ईमेल आया। ATC ने फ्लाइट के पायलटों को अलर्ट किया और जल्द लैंडिंग की बात कही। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

