कृष्ण कुमार मिश्र,जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसावां गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 17 वर्षीय युवक के कमरे का दरवाजा करीब 11 घंटे से बंद पाया गया। अंदर से कोई आवाज न आने और फंदे पर झूलने की आशंका के बाद पूरे गांव में दहशत और चिंता का माहौल बन गया। परिजनों ने मुंबई से लौटने के बाद ही कमरे को खोलने की बात कही।
परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका
जानकारी के अनुसार, तरसावां गांव निवासी गिरधारी का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ अपने चाचा और अन्य परिजनों के साथ गांव में रह रहा था, जबकि उसकी मां और एक भाई मुंबई में रहते हैं। बुधवार सुबह जब सौरभ के कमरे का दरवाजा लंबे समय तक नहीं खुला तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
READ MORE: मुंबई से वाराणसी आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, पायलट ने ATC से मांगी मदद, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो आसपास के लोग मौके पर जुट गए। किसी ने मोबाइल के जरिए सौरभ की मां को सूचना दे दी, जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ मुंबई से घर लौटने के लिए रवाना हो गईं। उधर, कमरे का दरवाजा बंद रहने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।
READ MORE: अय्याशी के लिए कुछ भी करेगा… पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने प्रेमी के साथ रची साजिश, पुलिस ने आशिक को पकड़ा
बताया गया कि सौरभ की मां फ्लाइट से पहुंच कर बन्द दरवाजा खोला गया, सौरभ की लाश को परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर चले गए। जिसकी ग्रामीणों में काफी चर्चा हो रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी घटना के बारे में जानकारी नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

