अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां थाने में पदस्थ एएसआई दीपक सिंह परिहार शराब के नशे में धुत्त होकर सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करते हुए देखे गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भिलाई IIT में MP के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जीजा ने कॉलेज प्रबंधन और डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप, जांच की मांग
जानकारी के अनुसार, एएसआई दीपक सिंह परिहार को हाल ही में एक नाबालिग की दस्तयाबी के लिए यूपी प्रयागराज भेजा गया था। लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी से हटकर न तो प्रयागराज पहुंचे और न ही किसी तरह की कार्रवाई की। इसके बजाय उन्होंने केस डायरी घर में रख दी और खुद नशे में धुत्त होकर कुर्सी पर पड़े रहे। इस दौरान वहां मौजूद लोगो ने उनका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब प्रदेश के सभी बांधों का होगा निरीक्षण, मंत्री ने दिए निर्देश
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक सिंह परिहार सार्वजनिक स्थान पर नशे में धुत होकर हंगामा करते नजर आए, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई, जिसके बाद मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब एएसआई दीपक सिंह परिहार इस तरह की हरकत करते पकड़े गए हों। इससे पहले भी वे नशे की हालत में बवाल कर चुके हैं। उस वक्त मामला दबा दिया गया था और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। लेकिन इस बार उनका अनुशासनहीन व्यवहार जिले के कप्तान तक पहुंच गया है।
स्ट्रीट डॉग का कहर: नीमच में 4 साल की बच्ची को आंगन से खींचकर नोचा, मुंह में लगे 10 टांके, ICU में भर्ती
सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि एसपी ने साफ शब्दों में चेताया है कि विभाग में अनुशासनहीनता और नशे की स्थिति में ड्यूटी पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब कानून की रक्षा करने वाले ही खुद कानून की सीमाएं लांघने लगें, तो जनता का भरोसा डगमगाने लगता है। सिंहपुर जैसे संवेदनशील थाने में इस तरह की घटनाएं पुलिस की छवि को धूमिल कर रही हैं। अब देखना यह होगा कि जिले की पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। क्या एक बार फिर सिर्फ चेतावनी देकर मामला रफा-दफा किया जाएगा या फिर इस बार विभाग सख्ती दिखाकर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।
दहेज में नहीं दिया लग्जरी कार और 11 लाख कैश, युवती की टूटी शादी, सगाई के बाद लड़के की मां ने किया इनकार
इस मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी एम एल राहंगडाले का कहना है कि थाने में पदस्थ ASI दीपक का वीडियो मिला है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है और इसकी पड़ताल की जा रही है।
एक ओर जहां एसपी शहडोल की दिशा में लगातार सख्त कार्रवाई और अनुशासन का वातावरण बनाए रखने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से पुलिस विभाग की साख को धूमिल करने से नहीं चूक रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

