सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18 नवंबर को बुलाया गया है। इस एक दिवसीय सत्र को राज्य की संसदीय यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। सत्र में सभी विधायक अब तक की संसदीय यात्रा का अनुभव साझा करेंगे।

जानकारी के अनुसार, यह सत्र विधानसभा के वर्तमान भवन में आयोजित होगा। यह वर्तमान विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाला षष्टम विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसके बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।