स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश का ये भारत दौरा बहुत ही खास और ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि भारत में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच होने जा रहा है, और इस टेस्ट मैच को भारत के साथ बांग्लादेश की टीम खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. मैच का आयोजन 22 से 26 नवंबर के बीच होगा.
हो रही है विशेष तैयारी
भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए कई खास इंतजाम किए जा रहे हैं, बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन उनका सपना था, और इसे यादगार बनाने का वो हर संभव प्रयास करेंगे. ये बहुत बड़ा और आकर्षक आयोजन होगा, सौरव गांगुली के मुताबिक उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मैच में आने का न्यौता दिया है.
एमसी मैरीकॉम और पीवी सिंधू को उनके एचीवमेंट के लिए सम्मानित किया जाएगा. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी यहां आ रही हैं. ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी आमंत्रित किया गया है. इतना ही नहीं चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी इस मैच के दौरान वहां मौजूद रह सकते हैं.
इसके अलावा भी भारत में होने वाले इस पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए कई और प्रयास और योजनाएं बनाई जा रही हैं.