ऋषिकेश। देवभूमि उत्तराखंड में ऋषिकेश के तपोवन इलाके में देर रात यूपी के मुरादाबाद से आए कुछ लड़के-लड़कियां नशे में धुत होकर आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि सभी ने शराब का सेवन किया हुआ था और नशे में होने के कारण झगड़ा इतना बढ़ गया कि राहगीरों को बीच-बचाव करना पड़ा।
पुलिस ने मामला शांत कराया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवाओं के दो समूहों में पहले किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुँच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने युवाओं को शांत कराया और हिरासत में लेकर पूछताछ की।
READ MORE: रुद्रपुर कांग्रेस में अंतर्कलह, 12 पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, महानगर अध्यक्ष की घोषण के बाद भड़के कार्यकर्ता
सभी युवक-युवतियां मुरादाबाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी युवक-युवतियाँ मुरादाबाद के रहने वाले हैं और तपोवन क्षेत्र में एक होटल में ठहरे हुए थे। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तपोवन और आसपास के पर्यटक स्थलों पर बढ़ती नशे की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि क्षेत्र की पवित्रता और पर्यटन की छवि बनी रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

