रायपुर. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहा। यहां क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने मंत्रिायों से वन टू वन कई विषयों पर चर्चा की, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, दयाल दास बघेल, राजेश अग्रवाल, टंकराम वर्मा, केदार कश्यप, लक्ष्मी राजवाड़े, गुरु खुशवंत साहब शामिल थे। इस दौरान संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहे।
कार्यालय से बाहर निकलने के बाद मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण, धान खरीदी समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई है। अंबिकापुर की सड़कों को लेकर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने असंतोष जताया है, लेकिन अब जल्द निर्माण शुरू होगा। अंबिकापुर के लोगों को जल्द राहत मिलेगी।

मंत्रियों के बीजेपी कार्यालय आने को लेकर प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने कहा कि प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। इन सभी विषयों को लेकर चर्चा की गई है।

