लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता की जो संरचना आज हमारे सामने है, उसका श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सर्वाधिक जाता है। सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान भारतीय एकता के लिए अतुलनीय है। उनके द्वारा किए गए कार्यों से देश की एकता और अखंडता मजबूत हुई।

सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात के एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रांगण में आज आयोजित भारत पर्व-2025 कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) कैवल्य त्रिविक्रम परनायक की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मिलित हुआ।

READ MORE: योगी सरकार ने नारी शक्ति को दिया ‘कवच’, अब 100% अपनी शर्तों पर ‘करियर की उड़ान’ भरेंगी महिलाएं

इस अवसर पर राष्ट्र की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के माध्यम से देश की गौरवशाली परंपरा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का मनमोहक प्रदर्शन भी किया। भारत पर्व-2025 की सफलता में योगदान देने वाले सभी कलाकारों, आयोजकों एवं सहयोगियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं!