स्पोर्ट्स डेस्क. बांग्लादेश इन दिनों भारत दौरे पर है जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और युवा टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है.
जहां रोहित शर्मा को लेकर एक बुरी खबर आ रही है, रिपोर्ट के मुताबिक प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को चोट लग गई है जिसके बाद वो ग्राउंड से बाहर चले गए और फिर प्रैक्टिस के लिए वापस नहीं आए.
हलांकि टीम मैनेजमेंट ने अभी तक अपनी ओर से रोहित की इस चोट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, अब रोहित को लगी ये चोट कितनी गहरी है ये किसी को भी पता नहीं है.
खबर के मुताबिक रोहित शर्मा के बाईं जांघ में चोट लगी है, फैंस तो यही दुआ कर रहे होंगे कि रोहित की ये चोट गहरी न हो.
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को ये चोट विक्रम राठौर और नुवान सेनेविरात्ने के थ्रोडाउन सेशंस के दौरान लगी। विक्रम राठौर जहां टीम के बल्लेबाजी कोच हैं तो वहीं नुवान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में रोहित शर्मा को पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट टीम में मौका दिया गया था जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, और अब विराट कोहली के अबसेंस में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, ऐसे में रोहित को भी इस तरह से चोट लगना टीम इंडिया के लिए परेशानी भरा हो सकता है.