मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में जमीन को लेकर दो भाइयों में इस कदर विवाद हो गया कि लाठी-फरसे चल गए। इस दौरान बीच-बचाव कर रहे पिता और भांजे की मौत हो गई। वहीं बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए। 

बीच बचाव में पिता और भांजा पर भी हमला

मामला कचनार थाना क्षेत्र के करैया बनेट गांव का है जहां बुधवार देर शाम जमीन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। चार बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाई राजमहेंद्र यादव और कृष्णभान यादव के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठियां और फरसे चलने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे उनके पिता खिलन सिंह यादव और भांजा पवन यादव पर भी हमला हो गया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पिता के हिस्से की चार बीघा जमीन पर भाई ने कर दी थी बुवाई

जानकारी के अनुसार, पिता ने पहले ही जमीन का बंटवारा कर दिया था, लेकिन राजमहेंद्र ने पिता के हिस्से की चार बीघा जमीन पर बुवाई कर दी। जिससे नाराज होकर छोटा भाई कृष्णभान ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा। रोकने पर दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान राजमहेन्द्र, कृष्णभान सहित बच्ची राधिका और राजबीर घायल हुए हैं। कृष्णभान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे भोपाल रेफर किया गया है।

कई लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शी राधिका ने बताया कि विवाद के दौरान दादा और भाई की मौत हो गई, जबकि बाकी सभी घायल हैं। एडिशनल एसपी गजेंद्र कंवर ने बताया कि यह परिवारिक विवाद का मामला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हथियार जब्त किए जा रहे हैं और आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H