शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Morning News: मध्य प्रदेश के किसानों को आज बड़ी सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देवास जिले से भावांतर की राशि ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश के 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। वहीं सीएम इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 भी में शिरकत करेंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार सुबह 10.30 बजे सीएम हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। सुबह 11.00 बजे भोपाल से देवास के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.50 बजे देवास में किसान भावांतर उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.50 बजे देवास से इंदौर जाएंगे। दोपहर 01.30 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित म.प्र. टेक मीट 2.0 कॉन्क्लेव 2025 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे भोपाल वापस लौटेंगे।

इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0

सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में इंदौर में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन होगा। प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने की पहल है। राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तैयार होगी। कॉन्क्लेव में राज्य सरकार का टेक्नोलॉजी फर्स्ट इकोनॉमी विजन प्रस्तुत होगा। मुख्यमंत्री उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। कॉनक्लेव में एमपीएसईडीसी के अंतर्गत नई इकाइयों का उद्घाटन और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी होगा। कॉनक्लेव में मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025 का मसौदा भी प्रस्तुत होगा। इसका उद्देश्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जो इसकी खगोलीय विरासत को आधुनिक अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से जोड़ेगा।

राष्ट्रीय सचिव बनीं संजना जाटव को एमपी की जिम्मेदारी

कांग्रेस ने संजना जाटव को राष्ट्रीय सचिव बनाकर मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी के साथ अटैच किया है। मध्यप्रदेश में अब प्रभारी और सह प्रभारी दोनों राजस्थान से हो गए हैं। संजना जाटव 2023 के विधानसभा चुनाव में कठूमर से कांग्रेस उम्मीदवार थीं। वे भाजपा के रमेश खींची से महज 409 वोटों से हार गई थीं। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट से उम्मीदवार बनाया। इस इलेक्शन में संजना जाटव भाजपा के रामस्वरूप कोली को 51,983 वोटों से हराकर सांसद बनीं।

पहली बार डैमो का सेफ्टी ऑडिट

पहली बार प्रदेश में डैमो का सेफ्टी ऑडिट होगा। केरवा डैम के फुट ब्रिज का हिस्सा धसने के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है। एमपी सरकार सभी बांधों की डैम सेफ्टी ऑडिट कराएगी। पहली बार 900 डैम का सेफ्टी ऑडिट होगा। 25 साल पुराने सभी बांधों की जांच होगी। विभागीय मंत्री तुलसी सिलावट ने जांच के निर्देश दिए है।

भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज गुरुवार को करीब 40 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी, जिसके चलते 2 से 7 घंटे तक सप्लाई पर असर पड़ेगा। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अल्टीमेट इंपीरियल विला कॉलोनी एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खेजड़ा, मोहाली, राधाकृष्ण पुरम, भानपुर, आदि नाथ परिसर, चंदनपुरा, एमएलए रेस्ट हाउस एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कृष्णाधाम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी.

वहीं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, पन्ना नगर एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रेतघाट, तलैया, हाथीखाना, चार बत्ती चौराहा, चटाईपुरा, बुधवारा, मोतिया पार्क, नदीम रोड, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड एवं आसपास, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आदमपुर, छावनी, दोबरा, ओमेगा फॉर्म, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरच्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, ड्रीम ग्लोरी, लोट्स फेस-1 एवं आसपास के इलाके और सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नक्षत्र कॉलोनी एवं आसपास बिजली गुल रहेगी।

नवंबर में भोपाल मेट्रो को मिल सकती है हरी झंडी

सीएमआरएस की टीम भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची है। रिपोर्ट के बाद कमर्शियल रन शुरू होगा। मेट्रो कमिश्नर जनक कुमार गर्ग ने स्टेशनों और ट्रैक का निरीक्षण किया है। नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। कई मेट्रों स्टेशनों पर काम जारी है, लेकिन कमर्शियल रन के लिए सब कुछ तैयार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H